बालैनी के यदुवंशी फार्म हाउस में हुआ कार्यक्रम
दहेज प्रथा को उखाड़ फेंकने का किया आहवान
बागपत। विपुल जैन
अखिल भारतीय यादव महासभा के तत्वाधान में बालैनी स्थित यदुवंशी फार्म हाउस में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, इसमें यादव समाज की कई हस्तियों को यादव रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर अखिल भारतीय यादव महासभा के दिल्ली युवा प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य दीपक यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने अपने हाथों से उत्कृष्ट कार्य करने वाली यादव समाज की कई हस्तियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविश्य की कामना की। उन्होंने अमीनगर सराय के चेयरमैन डाॅ मांगेराम यादव, माॅस्टर राजेन्द्र यादव व मनोज प्रधान बालैनी को सम्मानित किया। इस मौके पर यादव महासभा महिला प्रकोष्ठ की मेरठ एवं बागपत की जिलाध्यक्ष डाॅ सीमा यादव ने समाज में फैली दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराई को उखाड़ फेंकने का आहवान किया। इस मौके पर महासभा के संगठन मंत्री प्रहलाद यादव ने हरिराम यादव को उपाध्यक्ष, जयदीप व सिवराम को महासचिव तथा जगपाल यादव को खेकड़ा नगर अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया। इस मौके पर दीपक प्रधान, चमन यादव समेत काफी लोग मौजूद थे।
If you have any doubts, please let me know