बागपत। विपुल जैन
चमरावल गांव में चौधरी हरलाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा सिलाई केंद्र का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनुपाल बंसल मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए और उन्होंने सिलाई केंद्र का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि बालिकाएं आज किसी भी क्षेत्र में कम नही है। वो हर क्षेत्र में लड़कों से आगे है। लड़किया आज आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रयासरत है और अपने काम को पूरी ईमानदारी से कर रही है। केंद्र प्रशिक्षिका शालू त्यागी ने बताया कि केंद्र पर सरकार की गाइडलाइन के अनुसार मास्क एवं सोशल डिस्टेन्स का पालन करना बहुत जरूरी है। जो भी महिला या बालिका नियमों का पालन नही करेगी उसका रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया जाएगा। ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट रणवीर चौधरी ने बताया कि कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए ऐसे केंद्र ज्यादा से ज्यादा खोले जाएंगे । सिलाई केंद्र पर सिलाई सीखकर महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी एवं अपनी आजीविका को चलाने में सफल रहेंगी। अध्यक्षता डॉ सोहनपाल शर्मा व संचालन विशाल दाहिमा ने किया। इस अवसर पर कृष्णपाल शर्मा, राकेश जैन, डॉ फोटू सिंह, केशव त्यागी, अजय कुमार, अमन चौधरी, कपिल त्यागी, अरविंद त्यागी, सतीश त्यागी, पूनम, तानिया, मानसी, तनु, रेशु, चिंकी, आशु, साक्षी, मीठी, गुंजन, स्नेहा, अंशिका, रितिका, प्राची, मीनाक्षी, निधि, छवि, खुशी, कनिका व पलक आदि उपस्थित रहें।
If you have any doubts, please let me know