बागपत। विपुल जैन
युवा समाजसेवी एवं पर्यावरण-रक्षक सूर्यांश यादव को अखिल भारतीय यादव महासभा के यदुवंशी फार्म हाउस बालैनी में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में उनके द्वारा शिक्षा एवं पर्यावरण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय यादव महासभा दिल्ली युवा प्रदेशाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य दीपक यादव उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि समाज को जीवंत तथा सात्विक रखने हेतु ये अनिवार्य है कि नव पीढ़ी के नेक कार्यो को सराहा जाए। सूर्यांश यादव ने सम्मानित किए जाने पर महासभा का आभार प्रकट किया तथा अपने माता-पिता, गुरू जनों व मित्रों को ये सम्मान समर्पित किया। कार्यक्रम में बागपत कार्यकारिणी को भी विस्तार दिया गया। अध्यक्षता मास्टर राजेन्द्र यादव ने की।
If you have any doubts, please let me know