-मैच देखने के लिए उमड़ी दर्शकों की भीड़
-विजेता टीम को नगद राशि देकर किया सम्मानित
बागपत। विपुल जैन
सूरजपुर महनवा गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, इसमें विभिन्न टीमों के बीच क्रिकेट के रोमांचक मैच खेले गये, जिसका दर्शकों ने भरपूर आनन्द उठाया।
इस टूर्नामेंट में अग्रवाल मंडी टटीरी व्यापार संगठन के महामंत्री एवं प्रमुख समाज सेवी अंकुर पंडित को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था, लेकिन वह बाहर थे। उनकी अनुपस्थिति में उनके बेटे अर्जुन पंडित ने फीता काटकर क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने विजेता टीम को 31 सौ रूपये की राशि देकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर रोहित गोयल, सुमित पंडित, विकास दीक्षित, आशू, विशू, अमित, मोनू एडवोकेट, आके, बेजू, डूमनी, दुष्यन्त, मानू समेत काफी ग्रामवासी मौजूद थे।

If you have any doubts, please let me know