संजीव यादव बने यूपी पेट्रोलियम ट्रेडर्स एसोसिएशन के मंडलाध्यक्ष | NMPK Media @Baghpat

0
बागपत। विपुल जैन
हसनपुर मंसूरी निवासी प्रमुख समाजसेवी एवं बिजनेसमैन संजीव यादव यूपी पेट्रोलियम ट्रेडर्स एसोसिएशन के मंडलाध्यक्ष बनाए गए है। इससे क्षेत्रवासियों ने खुशी की लहर है।
समाजसेवी एवं बिजनेसमैन संजीव यादव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ओंकार सिंह यादव के छोटे भाई है। वह दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर एक शिक्षण संस्थान और पैट्रोल पम्प का संचालन कर रहे है। बेहद कम समय में बागपत जनपद का पहला सीएनजी स्टेशन भी उन्होने अपने पम्प पर चालू कराया था। उनके कार्य एवं कर्मठता से प्रभावित होकर यूपी पेट्रोलियम ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत कुमार ने उनको मेरठ मंडल का अध्यक्ष मनोनित किया है। इस नियुक्ति पर संजीव रमाला सचिव लखनऊ, योगेन्द्र सोलंकी जिलाध्यक्ष बागपत, मनीष जैन, धीरज उज्जवल, अनीश प्रमुख, पूर्व विधायक डा अजय तोमर, प्रविन्दर धामा, महेश धामा, फैज अहमद रटोल, वीरेंद्र मास्टर, वीरेंद्र चौधरी, ब्रहमपाल गुर्जर, प्रशान्त चौधरी आदि पैट्रोल स्वामी ने उन्हें बधाई दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top