बागपत । विपुल जैन
श्री राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत कस्बा अग्रवाल मंडी टटीरी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह नीरज शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर चंदा इकट्ठा किया।
इस मौके पर नीरज शर्मा ने कहा कि अयोध्या में श्री राम का भव्य मंदिर बनने जा रहा है। इस भव्य मंदिर के निर्माण के लिए पूरे देश से सहयोग राशि भेजी जा रही है। सरकार के लिए 12 हजार करोड़ रुपये की राशि कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए हर व्यक्ति ने लड़ाई लड़ी है। कई वर्षों बाद इस मंदिर का फैसला सुनाया गया है। इसलिए हर व्यक्ति का सहयोग मंदिर निर्माण में जरूर होना चाहिए, जिससे मंदिर पर किसी सरकार, व्यक्ति या समाज का आधिपत्य न रहे। लोगों को लगे कि यह मंदिर हम सभी का है। उन्होंने कहा कि अयोध्या की भूमि पर बनने वाला श्रीराम का यह मंदिर इतना भव्य और विशाल बनेगा कि आने वाले समय में इस मंदिर की गिनती दुनिया के अजूबों में की जाएगी और विदेशों से लोग इस मंदिर के दर्शन करने के लिए भारत आएंगे। इस मौके पर मनोज भारद्वाज, पंडित राधेकृष्ण शर्मा, नीरज एडवोकेट, कुलदीप सभासद, प्रताप सिंह, राजू, राहुल आदि थे।

Hello
जवाब देंहटाएं