ग्रेट चेंजमेकर अवार्ड से नवाजे गए मुंबई के डॉ. सिद्दीकी।

Admin
0

गोवंडी (मुंबई)। देश में महामारी के समय में लगातार अपनी जान की परवाह न करते हुए समाज सेवा को प्राथमिकता देने वाले श्रेष्ठ समाज सेवियों को टिप कम्युनिटी लगातार सम्मानित कर रहा है। इसी कड़ी में डॉ. सिद्दीकी, जो कि कोरोना काल के पहले दिन से ही अपनी जान की परवाह न करते हुए गोवंडी इलाके में स्वास्थ सेवाऐं दे रहे है, उनको संस्था ने अपने विशेष अवार्ड देकर उनकी सेवाओं के लिए आभार प्रकट किया। 

कोरोना महामारी से जहाँ पूरी दुनिया WHO और प्रशासन द्वारा दी गई गाइडलाइन से कोरोना की चैन तोड़ने में लगी हुई थी और जगह जगह हवन कीर्तन किए जा रहे थे, ऐसे नाजुक समय में भी डा. सिद्दीकी ने अपनी जान की परवाह किए बगैर सरकारी गाइडलाइन के दिशा निर्देशानुसार न सिर्फ परेशान हाल लोगों की मदद की बल्कि अपने शहर स्थित एस. बी. मैमोरियल क्लिनिक में नि:स्वार्थ भाव से स्वास्थ सेवाएं देकर समाज के लिए एक मिसाल कायम की जिसे सराहते हुए सामाजिक संगठन टिप कम्युनिटी ने उनको इस विशेष सम्मान "ग्रेट चेंजमेकर ऑफ दी ईयर" से नवाजा है। 


इस वर्ष जहाँ कुछ डॉक्टर कोविड से संक्रमित होकर शहीद हो गए और कोरोना महामारी के भय से तमाम सीनियर डॉक्टरों ने न सिर्फ अस्पताल आना बंद कर दिए, बल्कि सभी स्थानिक दवाखाना भी बंद पड़ गए, ऐसे वक्त में मानवता के लिए उनकी सेवा वास्तव में एक मिसाल है।

डॉ. सिद्दीकी स्थानीय डाक्टरों की तंजीम युनाइटेड मेडिकल एसोसिएशन के मेम्बर होने के साथ साथ सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़े हुए हैं जिन्हें डाक्टर एसोसिएशन के इलावा और भी कई सामाजिक संस्थाओं ने कोविड योद्धा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया है। पिछले दिनों कोरोना काल में उनके बेहतर खिदमात के लिए इलाके के मुकामी एमएलए श्री अबु आसिम आजमी साहब ने भी "कॉरोना वॉरियर प्रमाण पत्र" देकर उनको सम्मानित किया और प्रोत्साहित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top