- शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में अपने योगदान को लेकर टयोढी के अमन कुमार को मिलेगा शिक्षा रत्न सम्मान।
- देशभर में 101 हस्तियों को दिए जाने वाले 'शिक्षा रत्न सम्मान' में बागपत के अमन कुमार शामिल, जिलेभर में खुशी की लहर।
टयोढी। समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने वाले टयोढी गांव निवासी अमन कुमार को हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में पृथ्वी अभ्युदय संघ द्वारा राष्ट्रीय स्तर के सम्मान समारोह में आमंत्रित किया गया है जहां उनको शिक्षा रत्न पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही उनके राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा विषय पर आयोजित कांफ्रेंस में भी एक विचारक के रूप में शामिल किया जायेगा। कार्यक्रम में देशभर से विभिन्न राज्यों से चुने गए 101 लोग शिरकत करेंगे। इस उत्कृष्ट सम्मान के लिए जिलेभर से सूची में केवल अमन कुमार का नाम होने से उनको लगातार बधाई मिल रही है।
पुरस्कार कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के शिक्षा, भाषा और संस्कृति मंत्री श्री गोविन्द सिंह ठाकुर, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री वीरेंद्र कंवर, छठे वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री सतपाल सिंह सत्ती, हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी, ऊना के डिप्टी कमिश्नर आईएएस श्री राघव शर्मा, ऊना की एसडीएम श्रीमती निधि पटेल और अन्य नामी हस्तियां विशेष अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी।

If you have any doubts, please let me know