30 नवंबर को देशभर में स्वदेशी प्रेरणा दिवस, राजीव दीक्षित हत्या की सीबीआई जांच के हैशटैग ट्रेंड।

Admin
0

नई दिल्ली। स्वदेशी विचारधारा के प्रणेता और राष्ट्र में स्वदेशी अपनाओ आंदोलन के प्रणेता शहीद राजीव दीक्षित जी ने देश में विभिन्न क्षेत्रों में अपना अमूल्य योगदान दिया जो वर्तमान युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा है। इससे प्रेरित होकर देशभर के स्वदेशी और राजीव विचारधारा के समर्थकों ने उनकी जयंती को स्वदेशी प्रेरणा दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया है।

राजीव दीक्षित जी ने प्राचीन भारत के ज्ञान, आयुर्वेद, योग, कृषि, विज्ञान सहित अनेक क्षेत्रों में कार्य किया है और देश के विभिन इलाको में जन जाग्रति भ्रमण के माध्यम से स्वदेशी का प्रचार किया लेकिन सन 2010 में उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जिसको हत्या भी बताया जाता है। साथ ही उन्होंने स्वदेशी विषय पर विभिन्न भाषण भी दिए जो आज लोगो को एक उन्नत और प्रगतिशील जीवन जीने की राह दिखा रहे है। देशभर से राजीववादी विचारधारा के लोग अपने सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी हत्या की सीबीआई जांच की मांग भी कर रहे है और साथ ही लोगों से यूट्यूब पर उनके व्याख्यान देखने की अपील भी। 

अन्य जानकारी के अनुसार शहीद उधम सिंह जी की नगरी ( सुनाम) में "भारतीय तिथि अनुसार श्री राजीव दीक्षित जी की पुण्य तिथि (28 नवंबर) एवं जन्म दिवस (3 दिसंबर) के अवसर पर श्री राजीव दीक्षित जन सेवा संस्था, पंजाब (पंजीकृत) द्वारा एक बड़े स्वदेशी मेले का भी आयोजन किया जा रहा है जो दिनांक 25 नवंबर 2021 से 15 दिसंबर 2021 तक पुरानी सब्जी मंडी, नजदीक शिव निकेतन धर्मशाला, सुनाम, जिला-संगरूर (पंजाब) में लगेगा। इस विषय में अधिक जानकारी 6280020065 पर उपलब्ध है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top