शादीशुदा महिलाओं की पीजेंट इंडस्ट्री में नई पहचान बनाने वाले हौट मोंडे मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड के नए सीजन की शुरुआत, देशभर से वूमेन कर रही रजिस्ट्रेशन।

Admin
0

हैदराबाद। मॉडलिंग के क्षेत्र में भारतीय महिलाओं के बीच पॉपुलर - हौट मोंडे मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड मॉडलिंग शो भारतीय महिलाओं और प्रवासी भारतीय महिलाओं के सपनों को उड़ान देने के लिए 2011 से कार्यरत है। हौट मोंडे मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड के अध्यक्ष श्री भरत के भ्रमर ने पत्रकार वार्ता में बताया कि हमारा उद्देश्य प्रत्येक भारतीय महिला को उनकी शादी के बाद भी उनके टैलेंट पर काम करने के लिए प्रोत्साहित करना और संबंधित अवसर प्रदान करना है।

हौट मोंडे हर साल की तरह भारत के 20 शहरों में ऑडिशन के लिए आ रहा है जिसके लिए www.hautmondemrsindiaworldwide.com पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है और विशेष बात यह है कि इस मॉडलिंग शो में 21 से 45 वर्ष की आयु के बीच की कोई भी विवाहित महिला प्रतिभाग कर सकी है जो अपने सपनों को एक नई दिशा देना चाहती है। उनके लिए यह कार्यक्रम है इसलिए इसमें कोई ऊंचाई या वजन का मापदंड नही है।

इस पॉपुलर शो ने हाल ही में द पार्क होटल, कनॉट प्लेस में दिल्ली और एनसीआर की विवाहित महिलाओं का ऑडिशन लिया जिसने पब्लिक फिगर्स श्री भरत भ्रमर, चेयरमैन, हौट मोंडे इंडिया; सिल्वी रॉजर्स, क्रिएटिव हेड और सेलिब्रिटी हेयर-ड्रेसर; मिसेज अमीषा सेठी, रेनिंग क्वीन मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2021, मिसेज तारिणी मुखर्जी, 2019 की विजेता और वाटर एलिमेंट 2018 की विजेता, श्रीमती कीर्ति मिश्रा नारंग, पेजेंट ग्रूमर आदि ने जज पैनल को ज्वाइन किया था।

मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2022 के लिए स्मार्ट वॉच पार्टनर गिज़मोर की उपस्थिति ने महिलाओं को उनके ऑडिशन के लिए और अधिक प्रोत्साहित किया वहीं मानसिक स्वास्थ्य को लेकर सक्रिय ब्लैक लोटस, सीजन 11 के लिए पार्टनरशिप कर चुका है। साथ ही इंगो इलेक्ट्रिक राइड और फाइम टेक्नोलॉजीज ने भी इस इवेंट को स्पॉन्सर करने की पहल की है।

ऑडिशन की शुरुआत यूकेआईबी, नोएडा की प्रतिभाशाली टीम के मेकअप के साथ हुई। ऑडिशन के लिए चयन प्रक्रिया में पहले रैंपवॉक और फिर किसी भी प्रतिभा का परिचय और प्रदर्शन है चूंकि मंच विवाहित महिलाओं के लिए है, जो कामकाजी महिलाएं, गृहिणियां और मां हैं, हौट मोंडे दृढ़ और शुरुआती प्रतिभाशाली वूमेन की तलाश करते है जिन्हें चयन के बाद इंडस्ट्री एक्सपर्ट द्वारा विशेष ट्रेनिंग द्वारा तैयार किया जा सके।

चुने गए प्रतिभागी एक विशेष बदलाव का अनुभव करते है और फिनाले तक जाने पर खुद को लेकर एक नया जुनून महसूस करते है। ऑडिशन के बाद उनके विशेष ट्रेनिंग दी जाती है जिसमे न्यूट्रीशन, डाइट, वजन आदि की कोचिंग और पब्लिक स्पीकिंग, पेजेंट संबंधित जानकारी, रैंप वॉक, पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अन्य ट्रेनिंग दी जाती है।

इस कांटेस्ट का एक खास उद्देश्य सभी प्रतिभागियों को एक अंतरराष्ट्रीय एक्सपोजर देना भी है जिसके लिए प्रत्येक वर्ष फोटो शूट, सेमी फाइनल और ग्रैंड फिनाले का विदेशों में आयोजन किया जाता है। आयोजक मंडल ने बताया कि हौट मोंडे मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2022 को दुबई में आयोजित किया जाना तय है और कांटेस्ट के विजेताओं को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और विभिन्न रियलिटी शो और वेब सीरीज में लिया जा चुका है।

2021 की विजेता मिसेज अमीषा सेठी ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि मैं अपने परिवार, नौकरी, जिम्मेदारियों आदि के साथ संतुष्ट होने कर बावजूद कुछ करने का जुनून रखती थी और यह हौट मोंडे मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड के जरिए ही संभव हो पाया और फिर मैने पीछे मुड़कर नही देखा।

वहीं फायर एलीमेंट की विजेता स्वाति टुटेजा मानती हैं, "मैं एक सफल करियर महिला हूं। हौट मोंडे मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड ने निश्चित रूप से मुझे अब अपने दम पर उड़ान भरने के लिए पंख दिए हैं। मेरे पास विज्ञापन शूट और वेब श्रृंखला के लिए अब कई ऑफर हैं।"

प्रेजेंटिंग पार्टनर्स में पिछले सीजन प्रेस्टीज और मैजिक मोमेंट्स ने ज्वाइन किया था और सीज़न 11 के स्पॉन्सर का भी 20 शहरों के ऑडिशन में भाग लेने के लिए स्वागत है। हौट मोंडे टीवी, सीज़न 10 की एक वेब सीरीज़ भी लेकर आए हैं, जो Jio Cinemas और MX Player पर जल्द ही रिलीज होगी और सीजन 11 के लिए भी एक वेब सीरीज की योजना बना रहा है, जहां हर फाइनलिस्ट को वेब सीरीज का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा।

प्रतियोगिता के विजेता को मनोरंजन और विज्ञापन उद्योग से अद्भुत असाइनमेंट के साथ-साथ 3 लाख का नकद पुरस्कार मिलेगा जिसमे अगला ऑडिशन सिटी हैदराबाद में 4 दिसंबर को मैरियट कन्वेंशन सेंटर में, सुबह 9 बजे से होगा। अहमदाबाद 11 दिसंबर, मुंबई 12 दिसंबर, देहरादून 18 दिसंबर में भी कार्यक्रम का आयोजन होगा। यदि आप भी एक उदाहरण स्थापित करना चाहते हैं और अपनी एक नई पहचान बनाना चाहते है तो आज और अभी निकटतम शहर में हो रहे कार्यक्रम में पंजीकरण करें। विजिट www.hautmondemrsindiaworldwide.com.


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top