जनपद में मनाया गया विश्व दिव्यांग दिवस
बागपत. शुक्रवार को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांग जनों को जिलाधिकारी श्री राजकमल यादव जी ने विकास भवन परिसर में कृत्रिम अंग /सहायक उपकरण वितरित किए गए और दिव्यांग जनों का हालचाल जाना। जिलाधिकारी ने उनसे पूछा कि समय से पेंशन मिल रही है या नहीं दिव्यांग जनों ने पेंशन को समय से मिलने की बात रखी और पेंशन से हम दिव्यांग संतुष्ट हैं। जिलाधिकारी ने कहा आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए जिन मतदाताओं की उम्र 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष हो रही हो ऐसे दिव्यांग जनों का मत नहीं बना हो ऐसे दिव्यांगजन अपना मत अवश्य बनाएं आपके लिए मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए दिव्यांग मित्र बनाए जा रहे हैं ।जिलाधिकारी ने दिव्यांग जनों का हौसला अफजाई किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रंजीत सिंह ,जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी तूलिका शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी विमल कुमार ढाका, डी सी एन आर एल एम बी पी सिंह सहित आदि उपस्थित रहे।
स्रोत: सूचना विभाग बागपत
If you have any doubts, please let me know