लर्निंग गैप कम करने को लेकर शनोली रॉय का व्याख्यान, सैकड़ों शिक्षकों ने किया गोष्ठी में प्रतिभाग।

Admin
0

नई दिल्ली। राष्ट्रीय शिक्षा रत्न पुरुस्कार प्रदान करने वाली और शिक्षक समाज के उत्थान हेतु कार्य कर रही पृथ्वी अभ्युदय एसोसिएशन इंडिया देशभर के शिक्षकों के साथ लगातार जुड़ता जा रहा है और विभिन्न ऑनलाइन गोष्ठियों का भी संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को एक विशेष गोष्ठी का आयोजन एक महत्वपूर्ण विषय: ब्रिजिंग द लर्निंग गैप पर किया गया जिसमें विभिन्न स्कूल संचालकों, प्रधानाचार्यो और शिक्षकों ने शनोली रॉय के व्याख्यान को सुना और एसोसिएशन के हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष श्री लक्ष्मी कांत भाटिया ने कार्यक्रम को मोडरेट किया।

उन्होंने गोष्ठी में बताया कि लर्निंग गैप एक बहुत बड़ी समस्या बन चुका है जिसका प्रभाव उच्च शिक्षा में जाने के बाद प्रत्यक्ष रूप से देखा जा सकता है और कोई भी जंजीर उतनी ही मजबूत होती है जितनी उसकी सबसे कमजोर कड़ी। साथ ही उन्होंने बताया कि हमें शिक्षा को विद्यार्थियों के अनुसार पर्सनलाइज करना चाहिए ताकि सभी के सर्वांगीण विकास पर कार्य किया जा सके। लर्निंग गैप को कम करने के तरीकों के बारे में जानकारी प्राप्त कर उपस्थित विद्वानों ने उनका आभार जताया। एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हर्षवर्धन सिंह ने भी गोष्ठी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और विचार रखे।

इस अवसर पर एएच अंसारी, मीना झा, भुवना, डिंपल, सुनील, धनेंद्र, गुलनाज, हरिदास, अमन कुमार, किरण, किशोरी, लोकेश, ममता, माया, मीनाक्षी, नितीश, प्रदीप, राधा, रामपाल, ऋतु, शांति, शिल्पा, शिवांकी, शिवा, सुमन, सुनील, सुवर्ण, तमन्ना, वर्षा, बसंती आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top