हेलीकॉप्टर हादसे के अमर शहीदों को केंडिल मार्च निकालकर राष्ट्रीय ब्रह्मर्षि परिषद ने दी श्रद्धांजलि

Admin
0

ग़ाज़ियाबाद : विगत दिनों हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद तीनो सेनाओं के प्रमुख जनरल बिपिन रावत सहित टीम के सदस्यों की शहादत पर राष्ट्रीय ब्रह्मऋषी परिषद के तत्वावधान में केंडिल मार्च का आयोजन किया गया। सांयकाल से ही लोग रोडवेज बस स्टेशन मोहननगर पर एकत्रित होने लगे थे। केंडिल मार्च पूरी शांति के साथ मोहननगर चौराहा पर संपन्न हुआ। 

शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल त्यागी नारंगपुर ने कहा कि जनरल बिपिन रावत देश को समर्पित एक कुशल योद्धा थे आज उनकी शहादत पर आम सभी ईश्वर से कामना करते है कि जनरल रावत की पत्नी सहित टीम के सभी शहीद सदस्यों की आत्मा को प्रभु शांति प्रदान करें तथा उनके समस्त शोकाकुल परिजनों को दुःख की इस असहनीय पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

सामाजसेवी अंकुल त्यागी ने सेना चीफ की शहादत को एक अपूरणीय क्षति बताया। इस दुर्घटना में शहीद हुए सभी रणबांकुरे देश को समर्पित थे। योगेश त्यागी ने शहीदो को श्रद्धासुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी तथा इस वीभत्स दुर्घटना में अन्य सभी शहीदो की अपूरणीय क्षति पर चिंता जाहिर की। 

इस अवसर पर उपस्थित अधिवक्ता मनोज त्यागी सन्दीप त्यागी नारंगपुर, अंकुल त्यागी,आदित्य त्यागी,अभिषेक त्यागी,सूर्यनाथ ग़ौर,दिगम्बर सिंह,राजू चौहान, अनित त्यागी,फुरकान अली,सचिन कुमार,भूपेंद्र राय, आदेश त्यागी,रविन्द्र भूमिहार ,अनिल बालियान, कुलदीप त्यागी,आदित्य चौहान आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top