बागपत। शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए युवाओं के आइकॉन बन चुके बागपत जिले के गांव टयोढी के अमन कुमार को सिंबोसिस ऑडिटोरियम, पुणे, महाराष्ट्र में नन्हेज्ञान फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक राष्ट्र स्तरीय सम्मान समारोह हीलिंग लाइट्स अवॉर्ड्स में आमंत्रित किया गया है जहां उनको यंग ट्रांसफॉर्मर्स अवार्ड 2021 से नवाजा जाएगा। कार्यक्रम में विभिन्न अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हस्तियों भी शिरकत करेंगी जिसमें सोल स्कूल की संस्थापक मोडमॉन्क अंशुल बफना भी शामिल है। गौरतलब है कि अमन को पहले भी उनके योगदान के लिए एजुकेटर ऑफ द ईयर और हिमाचल में राष्ट्रीय शिक्षा रत्न पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया जा चुका है और उन्हें इंडोनेशिया और मलेशिया की यूनिवर्सिटीज से भी कॉन्फ्रेंस में आमंत्रित किया गया है। उनकी आयु मात्र 19 साल है और अमेरिका और जर्मनी के लोग भी उनकी अंतरराष्ट्रीय संस्था थिंक डिफरेंट ग्लोबल में कार्यरत है। उनको यूनेस्को द्वारा भी प्रमाण पत्र दिया जा चुका है। उन्होंने एशिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में भी अपने कार्यों को नॉमिनेट किया है।
युवा आइकॉन बन समाज को एक नई दिशा दिखा रहे है अमन कुमार।
दिसंबर 18, 2021
0
If you have any doubts, please let me know