राजस्थान। हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) को देशभर में लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं। राजस्थान में भी सीडीएस रावत को श्रद्धांजलि दी गई। घटना को लेकर सीएम अशोक गहलोत, लोक सभा स्पीकर ओम बिड़ला समेत राजस्थान के कई बड़े नेताओं ने शोक जताया है।
सीएम गहलोत ने लिखा कि भारत के पहले चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल बिपिन रावत एवं उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत के निधन का समाचार दुखद है। जनरल रावत ने एक सैन्य अधिकारी के रूप में बेहतरीन कार्य किया। उनका आकस्मिक निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं उनकी आत्मा की शान्ति की प्रार्थना करता हूं।
सीडीएस रावत का राजस्थान से गहरा नाता रहा है. उन्होंने माउंट आबू में साधना भी की थी। बिपिन रावत का ब्रह्माकुमारी परिवार से गहरा लगाव था. जब बिपिन रावत सेनाध्यक्ष थे तब वे 30 दिसंबर, 2018 में ब्रह्माकुमारी संस्थान के अन्तर्राष्ट्रीय मुख्यालय शांतिवन में आए थे।
झुंझुनूं में भी नेशनल खिलाड़ियों ने मोमबत्ती मार्च द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की। देश के पहले रक्षा प्रमुख जनरल बिपिन रावत को श्रद्धाजंलि देने के लिए एक शोक सभा भी आयोजित की गयी थी जिसमे 2 मिनट मौन धारण कर सभी शहीदों के लिए प्रार्थना की गई। कोच आदेश कुमार ने पत्रकार वार्ता में बताया कि सीडीएस बिपिन रावत युवाओं के लिए हमेशा से एक प्रेरणा का स्रोत रहे है और समय समय पर राजस्थान के विभिन्न खिलाड़ियों ने उनसे प्रेरित होकर आर्मी भर्ती में भी आवेदन किया है।
ऐसे सर्जिकल स्ट्राइक करने वाले महान आर्मी चीफ के साथ यह हादसा देश के लिए एक ऐसी क्षति है जो शायद ही कभी पूरी हो पाएगी। कैंडल मार्च में कोच योगेश, हिमांशु, एकता, विशाल, विजय, दीपांशु, रोहित, विनायक और जितेंद्र आदि खिलाड़ी मौजूद रहे।
If you have any doubts, please let me know