टेक्नोलॉजी के 'वाइज यूज' से शिक्षा को बनाए स्टूडेंट फ्रेंडली: गुरप्रीत कौर।

Admin
0

नई दिल्ली। देश में शिक्षक समाज के उत्थान को लेकर सक्रिय पृथ्वी अभ्युदय एसोसिएशन इंडिया ने अपनी पहली गोष्ठी की सफलता के बाद बृहस्पतिवार को सीरीज की दूसरी ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें देशभर के सैकड़ों विद्वानों ने प्रतिभाग किया जिसमें उभरती हुई शैक्षिक प्रवृत्तियाँ विषय पर अवार्ड विनिंग एंटरप्रेन्योर श्रीमती गुरप्रीत कौर ने अपने विचार रखे और श्रीमती मीना झा ने कार्यक्रम को संचालित किया। उन्होंने गोष्ठी में बताया कि टेक्नोलॉजी एक बेहद उपयोगी टूल है जिसका अगर सही और सटीक इस्तेमाल किया जाए तो हम शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न संभावनाओं को देख पाएंगे। 

साथ ही उन्होंने बताया कि हमें शिक्षा को विद्यार्थियों के अनुसार पर्सनलाइज करना चाहिए ताकि सभी के सर्वांगीण विकास पर कार्य किया जा सके। डिजाइन थिंकिंग, वर्चुअल लर्निंग, ऑग्यूमेंटेड लर्निंग आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर उपस्थित विद्वानों ने उनका आभार जताया। एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हर्षवर्धन सिंह ने भी गोष्ठी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और विचार रखे।

शिल्पा धनधनिया, एएच अंसारी, सुनील कौशल एवं अन्य विद्वानों ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर अलका राय, आशिमा झा, बैजू, भुवना, चारु, दीक्षा, डोरा, डॉ० अनमोल, डॉ० एम देवेंद्र, अमन कुमार, लोकेश कुमार, मीनाक्षी जैसवाल, मोहित शर्मा, श्रीदेवी, विजय परब आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top