नई दिल्ली। देश में शिक्षक समाज के उत्थान को लेकर सक्रिय पृथ्वी अभ्युदय एसोसिएशन इंडिया ने शिक्षा जगत के उत्थान हेतु जारी राष्ट्रीय स्तरीय मुहिम के तहत विभिन्न ऑनलाइन गोष्ठियों का आयोजन करने का ऐलान किया है जिसमें सीरीज की पहली गोष्ठी मंगलवार को "किशोरों के सामने आने वाली चुनौतियाँ, फ्यूचरिस्टिक स्कूल और युवा विकास" विषय पर गूगल मीट पर आयोजित की गई जिसमे अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर श्रीमती मीना झा पीएचडी ने देशभर से जुड़े सैकड़ों विद्वानों को विषय पर संबोधित किया। उन्होंने गोष्ठी में बताया कि नवयुवाओं को अपनी आदतों का विशेष ध्यान रखना चाहिए क्योंकि हमारी आदतें हमारे भविष्य को निर्धारित करती है और उन्होंने अब्दुल कलाम सहित विभिन्न हस्तियों की केस स्टडी बताई और योग करने पर विशेष जोर दिया। डा० कोमुदी भारद्वाज, ए० एच० अंसारी, सुनील कौशल एवं अन्य विद्वानों ने भी अपने विचार रखे। एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हर्षवर्धन सिंह ने भी गोष्ठी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और विचार रखे।
इस अवसर पर आदित्य राहुल, अजय शर्मा, अजीत कुमार, अर्पित सिंह, आशिमा झा, अमन कुमार बलविंदर कौर, दीक्षा सैनी, डॉ सोनिया गुप्ता, किरण मारवाह, ललित सर फिजिक्स, मौसम प्रकाश दास, मीनाक्षी जसवाल, मोहित शर्मा, मुर्तला हारुन, पूनम सोनी, प्रवीण मिश्रा, प्रियंका, रामित रज़ा, राम सिंगर प्रजापति, रमा सरीन, रमाकांत वर्मा, शांति सरवनन, सर्वजीत ओबेरॉय, शिल्पा शर्मा, तमन्ना शर्मा, तुहिन मुखारी, विकास मेहरा आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
If you have any doubts, please let me know