बागपत। जिले के निवाड़ा गांव के ईनाम उल हसन ने एक बार फिर बागपत का नाम रोशन किया है। लखनऊ में जिला बागपत के प्रतिनिधित्व कर चुके ईनाम उल हसन को उनके प्रतिभा के आधार पर हिमाचल प्रदेश की संस्था पृथ्वी अभ्युदय एसोसिएशन इंडिया ने शिक्षा रत्न सम्मान से पुरस्कृत करने के लिए चयन किया। गौरतलब है कि ईनाम उल हसन पहले भी कई बार अपने गांव और जिला बागपत में शिक्षा के उत्थान हेतु कार्य कर चुके है। उनको नमस्ते इंडिया फाउंडेशन द्वारा भी एजुकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए मिशन प्रेरणा के अंतर्गत गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने में भी अहम योगदान दिया जिसकी सराहना बीएसए श्री राघवेन्द्र द्वारा भी की गई।
उनका उद्देश्य बागपत की सांस्कृतिक विरासत को मुख्यधारा में लेकर आना और शिक्षा के उत्थान हेतु कार्य करना है। शिक्षा के प्रति उनके जुनून को देखते हुए तत्कालीन जिलाधिकारी श्री ऋषिरेंद्र कुमार द्वारा भी उनको सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा उनको विभिन्न अवसरों पर अलग अलग अधिकारियों जैसे मुख्य चिकित्सा अधीक्षक विभाष राजपूत, जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी, परियोजना अधिकारी रजनीपुंडिर आदि ने भी सराहा।
If you have any doubts, please let me know