कृषक उत्पादक संघ से जुड़े 25 प्रगतिशील किसान होंगे लाभांवित।
बागपत। संवाददाता अमन कुमार
मंगलवार को जिले में किसानों के विकास और उत्थान हेतु कार्यरत संस्था आयुर्वेट रिसर्च फाउंडेशन सोनीपत ने नाबार्ड के सहयोग से आयोजित किए जा रहे प्रगतिशील किसानों के लिए कृषि की नई तकनीक अपनाने हेतु अपने तीन दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम (कैट) भ्रमण की बागपत से शुरुआत की जिसके अंतर्गत करनाल में भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान और हिसार में चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय व लाला लाजपतराय पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान विश्वविद्यालय में किसान जाकर जानकारी लेंगे। प्रगतिशील किसानों को नाबार्ड के जिला प्रबंधक सोमवीर पुरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सोमवीर पुरी ने बताया कि इस भ्रमण का उद्देश प्रगतिशील किसानों को आधुनिक तकनीकों से परिचित कराना है ताकि वो उन्नत तरीके से पशुपालन व खेती कर अपनी आय बढ़ाए। साथ ही उन्होंने संवाद कर किसान भाइयों को कार्यक्रम के महत्व के बारे में बताया।
आयुर्वेट संस्था के अधिकारी श्री जिनेंद्र गुप्ता ने भी प्रगतिशील किसानों से संवाद किया और उनको अधिक से अधिक जानकारी लेकर आने के लिए प्रोत्साहित किया। मौके पर आयुर्वेट रिसर्च फाउंडेशन के अधिकारी श्री कृष्ण गोपाल व अब्दुल और किसानों में बिजेंद्र सिंह, संजय त्यागी, योगेश कुमार, सुनील, धर्मेंद्र, अमन कुमार, महेश आदि लोग मौजूद रहे।
If you have any doubts, please let me know