हरियाणा। पृथ्वी अभ्युदय एसोसिएशन इंडिया ने अपनी वेबिनार सीरीज के अंतर्गत मगंलवार को एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें चीफ कोऑर्डिनेटर ऑफ ट्रेनिंग, डायरेक्टरेट ऑफ स्कूल एजुकेशन, स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट हरियाणा से डॉ अजय बल्हारा ने गोष्ठी में अपना व्याख्यान दिया और उपस्थित सैकड़ों शिक्षकों ने पाई के प्रति अपना आभार जताया। सम्मानित वक्ता डॉ अजय बल्हारा ने बताया कि शिक्षा का अर्थ है ज्ञान, कौशल और मूल्यों को विकसित करना जो हम अक्सर प्राकृतिक रूप से नही सीख पाते ताकि हम एक मानव के रूप में अपने सामाजिक जीवन के दायित्वों को आदर्श रूप से निभाए और समाज में सचेत रूप से अपनी भागीदारी दे।
इस दौरान गोष्ठी के मॉडरेटर और संस्था के फाउंडर और चेयरपर्सन श्री हर्षवर्धन सिंह ने भी अपने अनुभवों को साझा किया और देशभर से ज्वाइन किए शिक्षगणो के साथ संवाद किया। पाई की इस विशेष गोष्ठी में एसोसिएशन के सभी पदाधिकारिगणो ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सत्र के दौरान नरेश कुमार ने नेशनल एजुकेशन पॉलिसी और अन्य ने भी अपने प्रश्नों को रखा और गोष्ठी को सफल बनाया। गौरतलब है कि शिक्षक समाज के उत्थान हेतु संकल्पित पृथ्वी अभ्युदय एसोसिएशन इंडिया, भारत में तेजी से बढ़ रहा है और शिक्षकों के लिए विभिन्न योजनाओं को लेकर आ रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य शिक्षको को उचित सम्मान और आर्थिक सहयोग प्रदान करना है।
If you have any doubts, please let me know