योग्यता आधारित शिक्षा विषय पर पृथ्वी अभ्युदय एसोसिएशन इंडिया की ऑनलाइन गोष्ठी संपन्न।
नई दिल्ली। मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय भारतीय संस्था पृथ्वी अभ्युदय एसोसिएशन इंडिया ने एक ऑनलाइन गोष्ठी को आयोजित किया जिसमें देशभर से सैकड़ों शिक्षकों ने प्रतिभाग कर गोष्ठी को सफल बनाया। गोष्ठी को मॉडरेट श्री सुनील कौशल जी ने किया एवं वक्ता के तौर पर शेमरॉक वर्ल्ड जीरकपुर की डायरेक्टर - प्रिंसिपल एवं कैंब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस यूके की रिसोर्स पर्सन श्रीमति चेतन बंसल जी ने गोष्ठी का संचालन किया। इस दौरान नेशनल एजुकेशन पॉलिसी पर भी चर्चा की गई। गौरतलब है कि श्रीमति चेतन बंसल जी नेशनल एजुकेशन पॉलिसी संबंधी 75+ वर्कशॉप और 250+ ऑनलाइन वेबिनार में ज्वाइन कर चुकी है और एजुकेशन को लर्निंग सेंटर्ड बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। वेबिनार रिप्ले यहां देखें।
If you have any doubts, please let me know