बेटियां है घर की शान उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य का रखें पूरा ध्यान

Admin
0

जनपद में मनाया गया धूमधाम से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस।

नाबार्ड व आयुर्वेट ने डीएम की उपस्थिति में महिलाओं को सम्मानित कर मनाया विश्व महिला दिवस।

बागपत। नाबार्ड व आयुर्वेट ने ग्राम ट्योढी में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर डीएम बागपत श्री राजकमल यादव की भव्य उपस्थिति में अंजू शर्मा, आरती, पूनम, अंजू देवी, साक्षी व अन्य को सम्मानित कर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया। कार्यक्रम आयोजन में विशेष सहयोग आयुर्वेट रिसर्च फाउंडेशन के अधिकारी जैनेंद्र गुप्ता और कृष्ण गोपाल का रहा।

इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रही महिलाओं को डीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि नारी का अर्थ है जो सदैव सभी के हित में सोचती है और किसी को भी अपनी अरी अर्थात दुश्मन नहीं समझती। नाबार्ड के डीडीएम सोमिर पूरी ने विश्व महिला दिवस की थीम पर चर्चा की। 

वहीं आयुर्वेट रिसर्च फाउंडेशन के सीईओ डॉ० अनूप कालरा और मैनेजिंग ट्रस्टी मोहनजी सक्सेना ने बताया कि नारी शक्ति अब किसी से कम नही है और वो भी इतिहास रचने की क्षमता रखती है बशर्ते उनको भी समान अवसर प्रदान किए जाए। इस अवसर पर महिलाओं ने डीएम को श्रीमद्भगवद्गीता, शॉल और देसी गाय का शुद्ध घी भेंट स्वरूप दिया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सचिन सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top