लोकेश वत्स को बनाया ब्राह्मण महासभा में प्रदेश सचिव

Admin
0

बैठक में संगठन को प्रदेश के जनपदों में ग्रामपंचायत स्तर तक विस्तार देने के निर्देश.

बडौत. अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं बी डी शर्मा एवं महासचिव पं सुधीर कांत शर्मा के निर्देशन में ब्राह्मण समाज की बैठक में पं लोकेश वत्स को दी गयी प्रदेश स्तरीय जिम्मेदारी | प्रदेश सचिव पद पर मनोनीत करते हुए संगठन की जनपदीय शाखाओं को सक्रिय करने और ग्राम स्तर पर कार्यकर्ताओं को संगठित करने के निर्देश दिए गए |

न्यू राम नगर बिनौली रोड पर आयोजित बैठक का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश एवं पं सुधीर कांत शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री द्वारा जारी नियुक्ति पत्रानुसार पं लोकेश वत्स को उत्तर प्रदेश सचिव अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के पद पर नियुक्त किया जाना रहा।

पं लोकेश वत्स के आवास पर पधारे पं सुधीर कांत तथा अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिन्मय भारद्वाज का फूल मालाओं द्वारा स्वागत किया गया | इस दौरान आवास पर उपस्थित ब्राह्मण समाज के बुद्धिजीवी, चर्चित चेहरे उपस्थित थे, जिन्होंने लोकेश वत्स को दी जाने वाली जिम्मेदारी के प्रति प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संगठन की मजबूती और विस्तार के लिए समयानुसार लिया गया निर्णय बताया |

इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री पं सुधीर कांत ने पं लोकेश वत्स को नियुक्ति पत्र भेट किया तथा समाज हित में समाज की एकजुटता के लिए, राष्ट्र निर्माण में, ब्राह्मण समाज को बुराइयों से लड़ने के लिए एक कड़ी में माला के मोतियों के समान बंध कर कार्य करने के लिए मंत्र दिया |

वहीं युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिन्मय भारद्वाज ने ब्राह्मण समाज के उत्थान के लिए एकजुटता तथा युवा संगठन को आगे आकर मजबूती के साथ संघर्ष करते हुए समाज की सेवा करने के लिए आह्वान किया ।

 बैठक में उपस्थित पं घनश्याम शर्मा विजय पाल शर्मा , राकेश शर्मा, डा रमेश वशिष्ठ ने संयुक्त रूप से संचालन किया तथा श्रद्धानंद शर्मा राधेश्याम शर्मा नीरज कौशिक आदि वक्ताओं ने ब्राह्मण समाज की एकता, अखंडता, वर्चस्व, बच्चों के नवनिर्माण भविष्य, राजनीतिक क्षेत्र, शिक्षा, धर्म कर्म आदि मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए तथा नवनियुक्त प्रदेश सचिव पं लोकेश वत्स जी को बधाई दी |

बैठक के समापन से पूर्व लोकेश वत्स ने अपने समाज के लिए, पूर्ण कर्मठता, सहयोग, एकता त्यागभाव, विश्वास, नौजवानों एवं राष्ट्र हित में अपनी सेवा देने नियुक्ति पद की गरिमा बनाए रखने का वादा किया । 

बैठक में पंकज शर्मा, राजीव शर्मा,राजेंद्र, सतीश,ओमकार दत्त शर्मा, राजबीर शर्मा, दिनेश शर्मा, दुष्यंत शर्मा, अरूण वत्स,मा मुकेश शर्मा अजयराज शर्मा आदि गणमान्य बुद्धिजीवी ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top