सर्व कल्याण सीनियर सिटीजन क्लब के शिविर में 300 मरीजों की जांच कराई गई।

Admin
0

बड़ौत। नगर के दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे रोड स्थित सर्व कल्याण सीनियर सिटीजन क्लब द्वारा निशुल्क जांच शिविर आयोजित कार्यक्रम किया गया इस दौरान क्लब में गरीबों मजदूरों बुजुर्गों महिलाओं की निशुल्क जांच कराई गई जिसमें क्षेत्र से आए लगभग 300 मरीजों की जांच कराकर डॉक्टरों द्वारा दवाई वितरण की गई क्लब के अध्यक्ष प्रमोद कुमार तोमर सचिव दीपक राज ने बताया कि हर रविवार को रोडवेज बस डिपो के सामने हमारे क्लब पर निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जाता है जिसमें सभी मरीजों को रहने खाने पीने की सुविधा भी दी जाती है क्लब के अंदर गरीब मजदूर पीड़ित लोगों को सहायता के लिए 1 माह का राशन भी उपलब्ध निशुल्क करा जाता है इस शिविर में हर तरीके की सहायता दी जाती हैं सर्व कल्याण सीनियर सिटीजन क्लब के सदस्यों द्वारा गांव गांव जाकर भी इस शिविर को लगाने का निर्णय लिया गया है सचिव दीपक राज ने कहा की हमारे क्लब में गरीबों मजदूरों क्षेत्र के सम्मानित लोगों बुजुर्गों समाजसेवियों गणमान्य नागरिकों को सभी प्रकार की सुविधाएं देने के लिए हमारे सदस्य सदैव तत्पर हैं इस मौके पर डॉक्टर निशांत गोयल डॉक्टर देवेंद्र पवार डॉ विजय कुमार धर्मेंद्र आर्य आचार्य बलजोर सिंह आर्य धर्मपाल सिंह कविता देवी नूरजहां अख्तरी सुशीला देवी मेहंदी देवी राखी पूनम देवी सरोज देवी उर्मिला देवी आदि मरीजों की जांच निशुल्क की गई सभी मरीजों को दवाई वितरण कर एक माह की किट भी खाने-पीने की उपलब्ध कराई गई इस मौके पर क्षेत्र के सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top