रालोद नेता राजेन्द्र शर्मा ने डॉ मसूद अहमद के आरोपों को किया सिरे से खारिज
बडौत | रालोद की विघटित प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रहे डॉ मसूद अहमद द्वारा रालोद सुप्रीम चौ जयंत सिंह पर लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा ने चौ जयंत सिंह को ईमानदार और सर्वधर्म सर्वभाव के साथ ही सभी जातियों में अपनत्व और दुलार पाने वाला तथा आधुनिक राजनीति में बेमिसाल व्यक्तित्व बताया |
पत्रकारों से वार्ता करते हुए रालोद के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि डॉ मसूद अहमद ने कोई भी आरोप उस समय नहीं लगाए, जब तक वे प्रदेश अध्यक्ष थे | प्रदेश समिति भंग किए जाते ही, ऐसे आरोप सत्यता से परे हैं, जो जिम्मेदार नेता को शोभा नहीं देते |
रालोद नेता ने कहा कि संगठन में लोकतंत्र है, इसे बखूबी समझा जा सकता है | जनपद से लेकर प्रदेश स्तर तक राष्ट्रीय अध्यक्ष को गठबंधन और प्रत्याशी चयन का अधिकार दिए जाने के बावजूद एक मात्र रालोद ही ऐसी पार्टी है, जिसके अध्यक्ष चौ जयंत सिंह ने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं तक से सलाह व सम्मति लेकर ही प्रत्याशियों की घोषणा की |
रालोद नेता राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय का विश्वास और सपा सुप्रीम अखिलेश यादव द्वारा गठबंधन प्रत्याशियों के लिए चुनाव अभियान में शामिल रहना उनकी विशाल हृदयता का परिचायक है | प्रदेश में सभी फ्रटंल संगठनों सहित जिला और प्रदेश समितियों को भंग किए जाने के रालोद सुप्रीम के निर्णय को सही ठहराते हुए कहा कि हमें 2024 में होने वाले आमचुनाव के लिए अभी से चुस्त और दुरुस्त होना होगा, उसी परिप्रेक्ष्य में नई जिम्मेदारियां दी जाएंगी |
If you have any doubts, please let me know