बागपत के मुकारी गांव में डीलर पर अधिकारियों के साथ मिलकर राशन वितरण में धांधली का आरोप।

Admin
0

बागपत। सरकारी राशन की कालाबाजारी करने से कोटेदार बाज नहीं आ रहे हैं। सोमवार को ऐसी ही एक घटना जनपद के ब्लॉक पिलाना स्थित गांव मुकारी में देखने को मिली जहां ग्रामीणों में राशन वितरण संबंधी अनियमितताओं की वजह से गहरा रोष व्याप्त है। ग्रामीणों के अनुसार, गांव का राशन डीलर समय से राशन वितरण नही करता और जब राशन लेने के लिए खुद से जाते है तो मशीन पर अंगूठा लगवाने के बावजूद राशन खत्म होने की बात कहकर वापिस भेज देता है। 

इसके अतिरिक्त ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव में राशन वितरण की जिम्मेदारी गोपाल समूह पर थी लेकिन वर्तमान राशन विक्रेता ने अधिकारियों के सहयोग से पूरी प्रक्रिया अपने नाम करा ली है जिसके चलते उनको समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने सोमवार को ऑनलाइन जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से खाद्य एवं रसद विभाग को भेजकर राशन डीलर प्रक्रिया को व्यवस्थित रूप से चलवाने की मांग की और समय से उचित करवाई न होने पर संबंधित लोगों पर मुकदमा दर्ज कराने की बात कही।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top