बागपत। विपुल जैन
रॉयल हैल्प लाइफ के कार्यकर्ताओ ने बडौत के बड़का रोड पर एक जाग्रति शिविर का आयोजन किया, इसके अंतर्गत उन्होंने लोगों को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया।
कार्यकर्ताओं ने पात्र लोगों के राशन कार्ड, विधवा पेंशन,विकलांग पेंशन, मजदूर कार्ड, सुमंगल योजनाओं आदि समेत अनेक सरकारी योजनाओं के फार्म भरे। शिविर का उद्धघाटन बागपत बार एशोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट जयवीर सिंह तोमर ने फीता काटकर किया। इस मौके पर बडौत बार के अध्यक्ष एडवोकेट धर्मवीर सिंह तोमर मुख्य अतिथि व रालोद नेता डॉक्टर अनिल आर्य मैं विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने रॉयल हैल्प लाइफ के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं को गरीबो तक पहुचाने में रॉयल हैल्प लाइफ टीम का योगदान अतुलनीय है। उन्होंने ओर सभी रॉयल हैल्प लाइफ के सदस्यों को आईडी कार्ड पहनाकर सम्मानित किया। रॉयल हैल्प लाइफ के अध्यक्ष नोशाद मलिक, प्रबन्धक एडवोकेट विकास मलिक व उपप्रबंधक सैयद बिलाल अहमद ने बताया कि लोक डाउन के चलते उनकी संस्था ने अनेक गरीबो की घर-घर जाकर राशन देकर मदद की है। उन्होंने पाया कि अनेक ऐसे परिवार है, जो सरकारी योजनाओं से अभी भी वंचित है। उनको सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है। उनकी संस्था ने ये पहल की है कि हम सरकारी योजनाओं को उनके द्वार तक लेकर जाएंगे। इस मौके पर राहुल मान, विनेश तोमर, डॉ. फिरोज मलिक, आकिब रँगरेज, महताब राणा ,अनस खान, फ़रजुदीन समीर खान आदि थे।

If you have any doubts, please let me know