भीमराव अंबेडकर जी पार्क में बेटी मनीषा बाल्मीकि की मृत आत्मा को शांति हेतु कैंडल जलाया गया | | NMPK Media @Baghpat

0
संवाददाता जब्बार मलिक
आज समाजवादी पार्टी गाजियाबाद जिला उपाध्यक्ष एवं प्रभारी साहिबाबाद विधानसभा मनमोहन झा गामा के नेतृत्व में कौशांबी स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर जी पार्क में देश व उत्तरप्रदेश की बेटी मनीषा बाल्मीकि की मृत आत्मा को शांति एवं बहरी व अंधी उत्तरप्रदेश की सरकार को मार्ग दिखाने हेतु कैंडल जलाया गया। श्री गामा ने कहा आज हाथरस की हमारी छोटी बहन गुड़िया जिसका पूरा नाम मनीषा वाल्मीकि है आज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में अपने जीवन की जंग हार गई साथियों बड़े दुख की बात है कि इस बच्ची के साथ निर्भया हत्याकांड से भी बदतर सलूक किया गया। इसे 8 दिन तक बंद रखा इसके साथ गैंगरेप किया गया इसके गुप्तांगों को काट दिया गया उसके गर्दन को तोड़ दिया गया जगह जगह उसके शरीर को दांतों से काटा गया और उसको चबाने के निशान है।
साथियों उत्तर प्रदेश में बहुत ही भयंकर जंगलराज है जब इसका अलीगढ़ में इलाज चल रहा था तो अलीगढ़ से जब इस को दिल्ली ले जाने के लिए गांव में आए तो वहां गांव के लोगों ने उनके चाचा और परिवारजनों को गांव में घुसने से मना कर दिया गया और धमकाया गया कि तुम्हारे हाल बहुत बुरा किए जाएंगे आज उत्तर प्रदेश सरकार को शीघ्र से शीघ्र अपराधियों को पकड़ना चाहिए पीड़ित परिवार को कम से कम एक करोड़ का मुआवजा देना चाहिए जिस तरह निर्भया कांड में कार्रवाई की गई थी उस तरह ही कार्रवाई की जानी चाहिए भारत में ऐसा कौन सा कारण है कि जब दलित समाज की कोई बेटी के साथ हादसा होता है तो वह मुद्दा देश में बड़े लेवल पर नहीं उछल पाता है। देश की कानून व्यवस्था को बहुत बड़े लेवल पर सुधार करने की जरूरत है आज बहुत ही लापरवाह लोगों के हाथों में कानून व्यवस्था चली गई है अपराधी बुरी तरह से लोगों को प्रताड़ित कर रहे हैं लगातार चोरी और डकैती में हो रही है लेकिन आज जो गुड़िया और मनीषा के साथ किया गया है यह भी एक दर्दनाक है।

और अपराधियों को तुरंत फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से फांसी दी जानी चाहिए। कानून व्यवस्था नाजुक हाथों में चली गई ऐसे अपराधियों को पकड़ कर 3 महीने के अंदर फास्ट ट्रैक कोर्ट के द्वारा फांसी दी जानी चाहिए।कैंडल मार्च करने वालो में
 मुख्य रूप से जब्बार मलिक मज्जू चौधरी सत्तार मलिक हरिओम शर्मा उफ॔ बोबी पंडित अरविंद कठेरिया अजय कुमार अवनीश यादव रविन्द्र यादव उफ॔ रवि यादव अपना अकूर कुमार विनय यादव ज्ञान सिंह शोएब चौधरी साजन सिंह रवि यादव आदि लोग उपस्थिति थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top