रिफाकत अली को चौथी बार ग्राम प्रधान बनाने का लिया निर्णय | NMPK Media @Baghpat

0
बागपत। विपुल जैन 
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नजदीक आते ही प्रधान पद के दावेदारों ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। उनके द्वारा मतदाताओं की नब्ज टटोली जा रही है और गांवों में भी हुक्का पंचायतो का दौर शुरू हो गया हैं। 
इस कड़ी में शुक्रवार को निवाड़ा गांव में सर्व समाज के लोगों की एक बैठक हुई, जिसमें उन्होंने रिफाकत अली को चौथी बार ग्राम प्रधान बनाने का निर्णय लिया। इस दौरान सभी ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें भरोसा दिलाया कि वह तन- मन व धन से पूरी तरह उनके साथ हैं। इस मौके पर रिफाकत अली ने कहा कि वह गांव के लोगों की आशा व उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरेंगे। उनकी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं होगा। यदि गांव की जनता उन्हें चौथी बार ग्राम प्रधान बनाती है तो गांव के अधूरे पड़े सभी विकास कार्य पूरे कराए जाएंगे। गांव का चहुमुखी विकास कराया जाएगा। उन्होंने सभी से गांव में अमन, शांति व भाईचारा बनाए रखने की अपील की। बैठक में खुब्बीपूरा गांव के लोगों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता हाजी मेहरबान और संचालन इस्लाम सैफी ने किया। इस मौके पर इसरार चौधरी, इशाक भाई, मेहंदी हसन, शेख गुलजार राणा, चौधरी अलाउद्दीन आदि थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top