मनीष की वजह से मिला सीता का किरदार: कविता जोशी | NMPK Media @Baghpat

0
अपनी स्क्रीप्ट राईटिंग और अदाकारी से मनीष ने लोगों के दिलों में बनायी अलग पहचान

जल्द ही साथ निभाना साथिया के सीजन-2 और केसरिया बालम में नजर आएंगे मनीष 

बागपत। विपुल जैन
ऐतिहासिक नगरी अयोध्या में होने वाली रामलीला में देशभर के कई प्रतिष्ठित कलाकार भूमिका निभायेंगे, जिसमें सबसे चर्चित नाम मूल रूप से उत्तराखण्ड़ की रहने वाली कविता जोशी का है, जिन्होने अपनी अदाकारी से हर किसी को प्रभावित किया है। आगामी 17 से 25 अक्टूबर तक अयोध्या में होने वाली रामलीला में कविता जोशी सीता माता की भूमिका में नजर आयेंगी।
ली डायमंड़ में आयोजित भव्य कार्यक्रम में कविता जोशी ने बताया कि देश की ऐतिहासिक रामलीला में सीता माता के किरदार में उनके चयन में मनीष तेवतिया ने अहम भूमिका अदा की है। मनीष तेवतिया के कारण ही उनको सीता माता जैसा अहम मुख्य किरदार मिला है, जिसके लिये वह उनकी आभारी है और वह अपनी पूरी लगन के साथ इस किरदार को निभायेंगी। मनीष तेवतिया मूल रूप से बुलंदशहर जिले के गुलावटी ब्लाॅंक के गांव नत्थू गढ़ी के रहने वाले है और वर्तमान में गाजियाबाद में रह रहे है। मनीष तेवतिया मूवी स्क्रीप्ट राईटर है और साथ ही साथ सावधान इंड़िया, क्राईम पैट्रोल, विश्वास और यू-टयूब शार्ट मूवी में अपनी अदाकरी से लोगों के दिलो में अलग पहचान बना चुके है और शीघ्र ही साथ निभाना साथिया के सीजन-2 में नजर आयेंगें और भोजपुरी सुपरस्टार रवी किशन की आने वाली मूवी केसरिया बालम में उनके बेटे के किरदार के रूप में दिखायी देंगें।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top