Xiaomi ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर दिवाली विद मी सेल का आयोजन किया है. सेल की शुरुआत आज यानी 16 अक्टूबर से हुई है और ये सेल 21 अक्टूबर तक जारी रहेगी.
इस सेल में ग्राहक शाओमी के ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट का लाभ ले सकेंगे. इन प्रोडक्ट्स की लिस्ट में स्मार्टफोन, टीवी और स्मार्ट बैंड जैसे कई आइटम्स शामिल हैं.
खास बता ये है कि इस सेल के दौरान 1 रुपये वाली फ्लैश सेल का भी आयोजन किया जाएगा. आज यानी सेल के पहले दिन शाम को चार बजे 1 रुपये वाली फ्लैश सेल में Redmi Note 9 Pro (4GB + 64GB) इंटरस्टेलर ब्लैक कलर वेरिएंट की बिक्री की जाएगी.
ये जानकारी कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर दी है. हालांकि, कंपनी ने ये नहीं बताया है कि कितने यूनिट्स बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. ऐसे में केवल लक आजमाने वाली बात होगी.
If you have any doubts, please let me know