डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को किया शत-शत नमन | NMPK Media @Baghpat

0
बागपत। विपुल जैन
जनपदभर में देश के पूर्व राष्ट्रपति एवं मिसाइल मैन के नाम से विख्यात स्व डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती मनाई गई। सभी ने उनके चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित किए और उनके विचारों और सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया।
सपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एवं प्रमुख समाज सेवी हाजी निजात खान दिल्ली के इंडियन इस्लामिक कल्चरल सेंटर पहुंचे और उन्होंने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने भारत को एक समृद्ध एवं शक्तिशाली राष्ट्र बनाने का सपना देखा था और उसे सच करने के लिए अपना अभूतपूर्व योगदान दिया। उनका समर्पण और आदर्श सदैव हम सब लोगो को प्रेरित करता रहेगा। कहा कि ऐसे विरले ही लोग होते हैं, जिनके जीवन में तमाम तरह के अभाव होते हैं, मगर इन अभावों के बाद भी वह अपने सपनों को पूरा करने में कभी पीछे नहीं रहते हैं। भारत के मिसाइल प्रोग्राम को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में उनका योगदान अतुलनीय है। विज्ञान और वैज्ञानिकों के प्रति उनका लगाव ही था कि राष्ट्रपति रहते हुए भी वैज्ञानिक उनसे इस बाबत सलाह लेते थे और वह भी इसमें दिलचस्पी लिया करते थे। उन्होंने सभी से डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top