अभिनेत्री गरिमा अग्रवाल धारावाहिक लाल रेखा में आएंगी नजर | NMPK Media @Baghpat

0
बागपत। विपुल जैन
फिल्म अभिनेत्री गरिमा अग्रवाल 31 अक्टूबर से डीडी नेशनल पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक लाल रेखा में अरुंधती के क्रांतिकारी किरदार में अहम रोल में नजर आएंगी।
इस धारावाहिक में फेमस अभिनेता अरुण बख्शी जी उत्पल शर्मा के किरदार में एक दमदार भूमिका निभाएगे। पोस्टर और ट्रेलर लॉन्चिंग के सुअवसर पर अभिनेत्री गरिमा अग्रवाल ने बताया कि जाने-माने फिल्म अभिनेता अरुण बख्शी उत्पल शर्मा के किरदार में उनके पति का रोल निभाएंगे और सीनियर एक्टर बीरबल उनके परिवार के सदस्य के दमदार किरदार को निभाएंगे ।लाल रेखा आसाम के उन क्रांतिकारीयो पर आधारित धारावाहिक है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए कुर्बानियां दी। पर उन्हें इतिहास में पहचान नहीं मिल पायी। इस फिल्म के प्रोड्यूसर दिलीप सोनकर और सह प्रोड्यूसर रंजीत अपने इस धारावाहिक को लेकर बहुत उत्साहित है और इसे अपने जीवन का ड्रीम प्रोजेक्ट बताते है। धारावाहिक के निर्देशक मशहूर डायरेक्टर मोहम्मद रफी है, जिन्होंने सभी किरदारों के साथ बहुत मेहनत की। धारावाहिक के लेखक रंजीत है। अभिनेत्री गरिमा अग्रवाल ने बताया कि उनकी आने वाली फिल्में श्री देवी बंगलो, बधाई हो बेटी हुई है, इनक्रेडिबल इंडिया, सुल्तान मिर्ज़ा और बंटी संग बबली है। इसी के साथ वह वेब सीरीज चाचा विधायक है हमारे ( अमेजॉन प्राइम) एसओटी ( सोनी लीव) दा हैकर वेब सीरीज में सीबीआई ऑफिसर अनुष्का शर्मा के दमदार किरदार में और वेब सीरीज लव यू जिंदगी में जल्द नजर आयेंगी। पहले भी अभिनेत्री गरिमा अग्रवाल वेब सीरीज बॉम्बर, हैपिली एवर आफ्टर, क्रिमिनल जस्टिस और फिल्मों हसीना, चेस, रिस्कनामा, के साथ साथ टीवी शो जात ना पूछो प्रेम की , इश्क सुभान अल्लाह, इस्कबाज व बहुत से टीवी ऐड में दमदार भूमिका में अपनी अदाकारी दिखा चुकी है ।गरिमा अग्रवाल अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर और अपने परिवार को देती है ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top