हाथ धुलाई के प्रति किया लोगों को जागरूक | NMPK Media @Baghpat

0
बागपत। विपुल जैन 
कोर एडरा की बीएमसी मंजू शर्मा द्वारा गांव सिसाना के प्राइमरी स्कूल में विश्व हाथ धुलाई दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें प्राइमरी अध्यापक, एएनएम ,आशा ,आंगनवाड़ी एवं ग्राम प्रधानो ने भाग लिया।
आशा कार्यकत्री ओमवती द्वारा सभी को खेल-खेल में हाथ धोने के विभिन्न चरणों को सिखाया गया और सभी ने उसका फोलो करते हुए अनुसरण किया । आशा संगिनी मीना ने सभी को साबुन से हाथ धोकर डेमो दिखाया। तत्पश्चात बीएमसी मंजू शर्मा ने बताया कि आज जब विश्व कोरोना वायरस से लड़ रहा है, तभी लोग साबुन से हाथ धोने के प्रति जागरूक हो चुके हैं। जबकि पहले से ही जागरूक किया जा रहा है कि शौच से आने के बाद, खाना बनाने, खाने एवं बच्चे को छूने से पूर्व साबुन से हाथ धोने से हर प्रकार के वायरस एवं बैक्टीरिया से सुरक्षित रह सकते हैं। विश्व हाथ धुलाई दिवस के मौके पर उन्होंने हाथ धोना रोके कोरॉना का संकल्प दिलाया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top