बागपत। विपुल जैन
महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल अग्रवाल मंडी टटीरी में आजाद हिंद फौज के गठन दिवस पर सुभाष चंद्र बोस को याद किया गया एवं पुलिस शहीद दिवस पर शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई।
इस मौके पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, इसमें एडवोकेट मनोज कुमार आर्य ने कहा कि 21 अक्टूबर 1943 को सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिन्द फौज के सर्वोच्च सेनापति की हैसियत से स्वतन्त्र भारत की अस्थायी सरकार बनाई। जिसे जर्मनी, जापान, फिलीपीन्स, कोरिया, चीन, इटली, मान्चुको और आयरलैंड ने मान्यता दे दी। आजाद हिन्द सरकार की आजाद हिंद फौज ने बर्मा की सीमा पर अंग्रेजों के खिलाफ जोरदार लड़ाई लड़ी थी। वही दुर्गेश राजपूत ने कहा कि आजाद हिंद फौज के बनने में जापान ने बहुत सहयोग किया था। आजाद हिंद फौज में करीब 85 हजार सैनिक शामिल थे। इसमें एक महिला यूनिट भी थी, जिसकी कैप्टन लक्ष्मी स्वामीनाथन थी। पहले इस फौज में वे लोग शामिल किए गए, जो जापान की ओर से बंदी बना लिए गए थे। बाद में इस फौज में बर्मा और मलाया में स्थित भारतीय स्वयंसेवक भी भर्ती किए गए। हम उन सभी क्रांतिकारियों को शत-शत नमन करते हैं। इस मौके पर नीरज राजपूत, प्रयाग राणा, राजेंद्र सिंह ठेकेदार, आकांक्षा शर्मा, अमरदीप व्यास, आसिफ खान, अंशु आर्य, कनिष्का आर्य, पंकज खट्टा ,गौतम खट्टा, गौरव मितली, दीप, दीपक, प्रशांत, संदीप आदि उपस्थित रहे।

If you have any doubts, please let me know