सामाजिक कुप्रथाओं के खिलाफ किया लोगों को जागरूक | NMPK Media @Baghpat

0
बागपत। विपुल जैन
नवोदय लोक चेतना कल्याण समिति के सौजन्य से फिरोजपुर गांव में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, इसमें बाल विवाह एवं बाल श्रम जैसी कुप्रथाओ खिलाफ लोगों को जागरूक किया और महिलाओं को उनके अधिकार बताएं।
इस मौके पर समिति के महासचिव देवेंद्र धामा ने बताया कि बाल विवाह एक कानूनी अपराध है। समाज में अगर आपको बाल विवाह होता दिखायी दे तो इसकी सूचना तुरंत प्रशासन, पुलिस और ऐसी गैर सरकारी संस्थाओ की दी जानी चाहिये, जो सामाज को जागरूक करने के लिये कार्य कर रही है, ताकि बाल विवाह को रोका जा सके। समिति की जिला समन्वयक रुचिका ने घरेलू हिंसा और बाल श्रम जैसे अपराधों के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि इसे समाज को रोकना चाहिए। सभी आशा व आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को इसके बारे में समाज को जागरूक करना चाहिए और खुद खुद भी सचेत रहना चाहिए। इस मौके पर उषा, हिमानी, मानसी, त्यागी, संजीदा, संतोष, मोहित, आकाश, मोनू, आदि थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top