बागपत। विपुल जैन रालोद पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई, जिसमें प्रदेश में बढ़ती अपराधिक घटनाओं व अन्य जन समस्याओं को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली गई।
इस मौके पर राष्ट्रीय लोकदल के पश्चिम उत्तर प्रदेश महासचिव ओमवीर ढाका ने कहा कि प्रधानमंत्री को देश में लागू कृषि विधेयक पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। आज देश के अंदर अन्नदाता किसान भूखा मर रहा है और उसके ऊपर जो कृषि विधेयक लादा गया हैं, उससे चंद पूंजीपतियों का कृषि पर अधिकार हो जाएगा और बेचारा किसान फिर एक बार पूंजीपतियों का गुलाम बन जाएगा। कहा कि आज उत्तर प्रदेश में अपराध चरम सीमा पर है। बहू- बेटियो का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है। चारो तरफ दहशत का माहौल है। लूट, चोरी, डकैती, हत्या जैसे अपराधों से प्रदेश थर्रा गया है। हाथरस एवं बलिया कांड ने तो पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। बेरोजगारी, महंगाई, गन्ना भुगतान, फसलों का उचित मूल्य व बिजली वृद्धि दर आदि की तरफ सरकार का कोई ध्यान नहीं है। उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी सरकार है।
बैठक में योगेंद्र पावला, पवन धामा, अमित, उस्मान, कलीम, राजेन्द्र, विक्रम, उत्तम, गौतम, राजवीर, राजेश, सत्यपाल, जितेंद्र, कपिल, अरविंद आदि मौजूद रहे।

If you have any doubts, please let me know