बागपत। विपुल जैन राजपूत विकास समिति की एक बैठक गंगा रिसोर्ट अग्रवाल मंडी टटीरी में हुई। इसमे संगठन की मजबूती पर बल दिया गया और आगामी 25 अक्टूबर को दशहरा पूजन कार्यक्रम की सफलता को लेकर चर्चा की गई।
इस मौके पर अध्यक्ष विजय सिंह राजपूत ने कहा कि राजपूत समाज सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाला समाज है। राजपूत समाज अगर मजबूत होगा तो देश मजबूत होगा। महामंत्री मनोज आर्य एडवोकेट ने कहा कि संगठन से युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ा जाए, क्योकि युवा शक्ति ही देश की असली धरोहर है। दशहरे का कार्यक्रम हमारे देश में आदि काल से चला आ रहा है। राष्ट्र संस्कृति की रक्षा के लिए शास्त्र के साथ शस्त्र भी आवश्यक है। इस अवसर पर विशेष रूप से राजेंद्र सिंह ठेकेदार, पहलाद सिंह, भूपेंद्र चौहान, नीरज कुमार, प्रयाग राणा अध्यक्ष ठाकुर कम्युनिटी बागपत, दुर्गेश राजपूत, राकेश कुमार, रमेश कुशवाहा, योगेंद्र प्रधान, महावीर, विनोद प्रधान, अनिल, इंद्रपाल प्रधान, जनक सिंह प्रधानाचार्य, राजेश चौहान, सुदेश चौहान, राकेश आर्य, पदम सिंह, मंजेश कुमार, अमन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
जवाब देंहटाएंJai ho
Rajput. Ekta jindbad