नई दिल्ली। देश में शिक्षक समाज के उत्थान को लेकर सक्रिय पृथ्वी अभ्युदय एसोसिएशन इंडिया ने शिक्षा जगत के उत्थान हेतु जारी राष्ट्रीय स्तरीय मुहिम के तहत लगातार विभिन्न ऑनलाइन गोष्ठियों का आयोजन करने का ऐलान किया है जिसमें एक गोष्ठी बृहस्पतिवार को "स्ट्रेस" विषय पर गूगल मीट पर आयोजित की गई जिसमे बीकन हाई स्कूल पुणे की प्रधानाचार्य श्रीमती विशाखा गुप्ता ने देशभर से जुड़े सैकड़ों विद्वानों को स्ट्रेस विषय पर संबोधित किया। उन्होंने गोष्ठी में बताया कि हमारी आंतरिक दुनिया ही हमारी बाहरी दुनिया का निर्माण करती है इसलिए हमें समय समय पर बाहरी दुनिया से दूरी बनाकर अपने साथ समय बिताना चाहिए और योग करने पर विशेष जोर दिया, साथ ही उन्होंने प्रतिभागियों को लाइव मेडिटेशन भी कराया। पाई की नई दिल्ली अध्यक्ष श्रीमती मीना झा ने सेशन को मॉडरेट किया। इस अवसर पर एएच अंसारी, एबिनया रामचंद्रन, बीपी सिंह, भुवना, चारु, डिंपल, डा० प्रेम, जोगेश्वर, ज्योति, कीर्ति, किरण, ललित, लक्ष्मीकांत, ललित, माया, मीनाक्षी, मिनी, नितीश, पवी, पियूष, प्रभा, प्रीती, ऋतु, शशि, शिवा, सुनील, सुनीता, तमन्ना, विजय, विशाखा आदि ने ज्वाइन किया।
प्रथ्वी अभ्युदय एसोसिएशन इंडिया की स्ट्रेस विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी संपन्न, सैकड़ों शिक्षकों ने किया प्रतिभाग।
दिसंबर 16, 2021
1
Stress के लिये योग ओर meditation बहुतही फायदेमंद है.
जवाब देंहटाएं