नेशनल एजूकेशन पॉलिसी में निहित है असीम संभावनाएं: पृथ्वी अभ्युदय एसोसिएशन इंडिया।

Admin
0

नई दिल्ली। गाजियाबाद मेंं शिक्षा रत्न सम्मान समारोह का आगाज करने वाली संस्था पृथ्वी अभ्युदय एसोसिएशन इंडिया देशभर के शिक्षकों के साथ लगातार जुड़ती जा रहा है। इस कड़ी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में निहित संभावनाओं पर चर्चा की गई जिसमें वेदांता इंटरनेशनल के श्री लक्ष्मीकांत भाटिया, एसोसिएशन की सोनीपत अध्यक्ष श्रीमती डॉo मोनिका दहिया, एसोसिएशन के नेशनल मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सुनील कौशल और विलो डेन इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल श्री ललित कुमार शर्मा जी ने अपने विचारों को साझा किया। 

इस अवसर पर एसोसिएशन के फाउंडर व डायरेक्टर श्री हर्षवर्धन सिंह जी ने भी नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के संदर्भ में अपने विचारों का प्रतिनिधित्व किया और गोष्ठी को सफल बनाया। अन्य उपस्थित लोगों में नीलू कटारिया, मीनू झा, गरिमा सिंह आदि लोगों ने भी अपनी बात रखी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में नई जानकारी प्राप्त कर उपस्थित विद्वानों ने वक्ताओं और संस्था का आभार जताया। 

वेबिनार में आरती जैसवाल, अर्चना देवी, आशा देवी, दत्तातर्य पाटिल, डिंपल मित्तल, डॉ धनेंद्र अग्निहोत्री, डॉ एम देवेंद्र, डॉ सुषमा रानी, इमाम आलम, ग्लेडिस पुनीत, गुलनाज कुरेवर, गुरप्रीत कौर, जीतेंद्र कुमार, किरण मारवाह, किरण वेदांता, एम जाह्नवी, माया रानी, मीनाक्षी, निराई माठे, पियूष राय, पूनम, राधा बिष्ट, राजन सिन्हा, राजबीर देहल, रजनी सिंह, रामपाल, ऋतु, स्मृति, शल्लू खेड़ा, शालू, शिल्पा, सिमरन, सुमन, सुनीता, सुषमा, वंदना, वसंथी, विदया सागर आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top