विशेष संवाददाता। पृथ्वी अभ्युदय एसोसिएशन इंडिया द्वारा जोर शोर से आयोजित की जा रही ऑनलाइन गोष्ठियों को शिक्षकों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को अतिथि वक्ता श्रीमती मीनू भार्गव ने पाई वेबिनार के दौरान क्रिएटिव थिंकिंग और क्रिटिकल थिंकिंग पर जोर दिया। इस दौरान उन्होंने एक वीडियो के माध्यम से भी अपने विचारों की प्रस्तुति की। उपस्थित शिक्षकगणों ने पाई की टीम और अतिथि वक्ता के प्रति आभार जताया और इस नए विषय के बारे में जानकारी प्राप्त कर खुशी जाहिर की। इस दौरान गोष्ठी का संचालन कर रहे प्रथ्वी अभ्युदय एसोसिएशन इंडिया के फाउंडर और डायरेक्टर श्री हर्षवर्धन सिंह ने भी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु क्रिएटिव और क्रिटिकल थिंकिंग के बारे में अपने विचार रखे। अन्य उपस्थित लोगों ने भी अपनी बात रखी।
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु क्रिटिकल और क्रिएटिव थिंकिंग स्किल बेहद जरूरी: मीनू भार्गव
जनवरी 11, 2022
1
It was a mind-blowing session.
जवाब देंहटाएंThank you,
Sharda Chakraborty