पृथ्वी अभ्युदय एसोसिएशन इंडिया की गोष्ठी में अंतरराष्ट्रीय वक्ता डॉ मीना झा ने की शिरकत।

Admin
0

विशेष संवाददाता। पृथ्वी अभ्युदय एसोसिएशन इंडिया द्वारा जोर शोर से आयोजित की जा रही ऑनलाइन गोष्ठियों को शिक्षकों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय सम्मानित वक्ता डॉ मीना झा ने पाई वेबिनार के दौरान शिक्षा में स्वास्थ्य और सस्टेनेबिलिटी के विषय भी जोड़ने पर जोर दिया। इस दौरान संस्था के अंतरराष्ट्रीय सदस्यों ने भी गोष्ठी ज्वाइन की। उपस्थित शिक्षकगणों ने पाई की टीम और अतिथि वक्ता के प्रति आभार जताया और इस नए विषय के बारे में जानकारी प्राप्त कर खुशी जाहिर की। 


गौरतलब है की डॉ मीना झा हेल्थ साइंसेज, बायोटेक्नोलॉजी में मलेशिया की लिंकोलन यूनिवर्सिटी से पीएचडी है। शिक्षा के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए उनको विभिन्न संगठनों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। हाल ही में उनको टिप कम्युनिटी संगठन ने भी इंस्पायरिंग एजुकेटर अवॉर्ड्स २०२१ से नवाजा था। उनकी सक्रियता को देखते हुए पृथ्वी अभ्युदय एसोसिएशन इंडिया ने उनको दिल्ली अध्यक्ष के पद का भी कार्यभार सौंपा हुआ है।

इस दौरान गोष्ठी का संचालन कर रहे प्रथ्वी अभ्युदय एसोसिएशन इंडिया के फाउंडर और डायरेक्टर श्री हर्षवर्धन सिंह ने भी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु अपने विचार रखे और बताया कि शिक्षा का उद्देश्य कैरियर के साथ साथ जीवन के लिए भी विद्यार्थियों को तैयार करना होना चाहिए। इस दौरान डिजिटल वेलबिंग संबंधी रिसर्च पेपर प्रस्तुत करने वाले डॉ एम देवेंद्र ने भी त्राटक एक्टिविटी के बारे में चर्चा की अन्य उपस्थित लोगों में रुचि आनंद, स्वेता कुमार, श्रेष्या रंजन, डॉ पी०के० राजपूत और ओमप्रकाश शर्मा आदि ने भी अपनी बात रखी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top