लहचौडा गांव में युवाओ के लिये बनाया जाए मैदान : अभिजीत | NMPK Media @Baghpat

1
बागपत। विपुल जैन 
युवा समाजसेवी अभिजीत शर्मा ने शासन-प्रशासन से लहचोड़ा गांव में युवाओं के लिए मैदान बनवाने की मांग की है।
अभिजीत शर्मा ने कहा कि अभी तक लहचोड़ा गांव में कोई भी खेल का मैदान नहीं है, जिस कारण युवाओं को भर्ती की तैयारी के लिए दौड़ लगाने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है। उन्हें अपनी भर्ती की तैयारी के लिए बीच सड़क पर दौड़ना पड़ता है, जिससे वह सड़क दुर्घटनाओ का शिकार हो जाते है। उन्होंने युवाओं की सुरक्षा व उनके भविष्य को देखते हुए शासन- प्रशासन से लहचौड़ा गांव में खेल का मैदान बनवाए जाने की मांग की है। साथ ही कहा कि यहां के युवाओं को बेहतर से बेहतर सुविधाएं दी जाएं, ताकि उन्हें दिल्ली, मेरठ, नोएडा व गाजियाबाद जैसे बड़े महानगरों की तरफ ना जाना पड़े और वह अपने गृह जनपद में ही अच्छी सुविधाओं के साथ अपना करियर बना सकें।

एक टिप्पणी भेजें

1टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

एक टिप्पणी भेजें
To Top