र रुद्रांश फाउंडेशन ने ओल्ड एज लोगों के साथ किया कार्यक्रम आयोजित | | NMPK Media @Baghpat

2
बिहार = पटना । सचिन राजपूत की खबर । 
ओल्ड एज होम, अर्रह गार्डन , जगदेव पथ बेली रोड, पटना में ।
जिसे हम भूल गए रुद्रांश फाउंडेशन की एक पहल जिसका नेतृत्व किया गया । इस फाउंडेशन के नेतृत्व में फाउंडेशन की तरफ से जुड़े  दिव्यांशु, सौरभ, अंशु, विराज, योशिता, शिवानी, रेयांश और टीम ने आयोजन किया, जो उनके परिवार और समाज द्वारा अकेले (ओल्ड एज पीपल) रह गए हैं।
टीम ने उनके साथ दोपहर के भोजन की मेजबानी की और उन्हें हैम्पर्स भेंट की। इस आयोजन का उद्देश्य उन लोगों के लिए प्यार, देखभाल और स्नेह दिखाना था और उन्हें यह महसूस कराना था कि वे इस दुनिया में अकेले नहीं हैं। उनके पास लोगों (टीम रुद्रांश फाउंडेशन) की देखभाल करने के लिए है।

 फाउंडेशन के तरफ से बुजुर्ग लोगों को मेट के सावल से ओढायि गई । वही बच्चों और बडे बुजुर्ग लोगों के बीच खाने पीने की समान भी दिया गया ।बुजुर्ग लोग और बच्चों को होरलिकस का पैकेट, ड्राई फ्रुट, फ्रुट और मास्क सेनीटाईजर, जैसी अन्य सामग्री भी मुहैया कराई गई ।

एक टिप्पणी भेजें

2टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

एक टिप्पणी भेजें
To Top